शनिवार 6 दिसंबर 2025 सुबह 7 बजे बसना सांकरा ग्राम बल्दीडीह में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 किनारे किराना व्यापारी योगेश अग्रवाल के सूने मकान में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने करीब 23 लाख रुपये की चोरी कर ली। परिवार शादी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गया था। इसी बीच चोर मकान के पीछे से लेंटर पर चढ़े और ऊपर बने लोहे (रॉड) वाले टावर गेट को तोड़ते हुए सीढ़ी से नीचे उ