बिक्रमगंज: बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया
बिक्रमगंज में चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार शाम 4 बजे छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। बिक्रमगंज के काशीघाट  नोनहर सहित प्रखंड के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस महापर्व को लेकर बिक्रमगंज शहर से लेकर कस्बों और गांवों तक के लोग सूर्योपासना में लीन दिखे। पूरा वातावरण भक्तिमय छठ गीतों से गुंजायमान रहा।