चायल: जनका गांव के कुएं में गिरा युवक, बचाव कार्य जारी, भाभी का रो-रोकर बुरा हाल, देर रात तक युवक की तलाश होती रही
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव में मंगलवार शाम 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के प्राइमरी स्कूल के पास शिवबरन (पुत्र शिवशंकर), निवासी सैनी थाना, रुप नारायण का पूरा, दवा लेने मीरपुर गया था। वापसी के दौरान वह शरीफा की पत्ती तोड़ते समय अचानक पास के कुएं में गिर गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में बारीकी से जुटी!