कोडरमा: दीपावली पर महंगाई की मार, कोडरमा में गेंदा फूल की कीमतें तीन गुना बढ़ीं
इस बार दीपावली पर लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ी। स्टेशन रोड निवासी विक्की केसरी ने बताया कि बच्चों के पटाखों की कीमत पिछले साल की तुलना में अधिक रही, जिससे बच्चों को इस बार कम पटाखों से ही काम चलाना पड़ा। वहीं सजावट के सामान में भी भारी इजाफा देखा गया। दीपावली के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले गेंदा फूल की कीमतों में लगभग तीन गुना बढ़ोतरी हुई।