सकलडीहा: खड़ेहरा गांव के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम से की मुलाकात, चकबंदी विभाग पर आरोप लगाया
चंदौली जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के खड़ेहरा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर फोर लेन सड़क निर्माण में मुआयजें को लेकर उठ रही समस्याओं के समाधान हेतु एसडीएम कुंदन राज कपूर से मुलाकात की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा पुराने नक्शे को बदलकर निर्धारित सीमा से अधिक भूमि अधिग्रहित की जा रही है, जबकि उसे मुआयजे में शामिल नहीं किया जा रहा है।