अगर आप भी सुबह देर से उठते हैं तो आपने आज कोरबा की खूबसूरत सुबह मिस कर दी, आज की सुबह कोरबा के लिए कुछ अलग थी। जैसे ही दिन ने करवट ली पूरा शहर और उसके ऊपनगरीय इलाके घने कोहरे की चादर में समा गए। सड़कों, गलियों और चौक-चौराहों पर फैली सफेदी ने शहर की रफ्तार को थाम लिया। कड़ाके की ठंड के साथ छाया कोहरा इतना घना था कि आंखों के सामने की दुनिया कुछ ही मीटर में गुम