बांदरला में नाले के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर आने वाला है मुखबिर के बताए स्थान पर बोरगांव पुलिस पहुंची तो देखा एक व्यक्ति पलास्टिक कि थैली लेकर नाले की ओर आ रहा है उसे घेरा बंदी कर पकड़ा और थैली की जांच की तो उसमे 25 प्लेन के क्वार्टर थे उन्हें जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है