सऊदी अरब में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के 35 दिन बाद रमेश मेघवाल का शव उनके पैतृक निवास लाया गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शुक्रवार सुबह 11:00 बजे बालोतरा के जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया है।कागजी कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया । शव को परिजन पैतृक गांव सोहड़ा ले गए, जहाँ आज उनका अंतिम संस्कार किया।