धामपुर: स्योहारा नूरपुर मार्ग पर गांव हरौली के बस स्टैंड के पास पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो दोस्तों की हुई मौत
Dhampur, Bijnor | Sep 17, 2025 बुधवार की दोपहर करीब 12:00 मिली जानकारी के मुताबिक स्योहारा नूरपुर मार्ग पर गांव हरौली बस स्टैंड के पास पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार गल्ला खेड़ी निवासी चिंटू पुत्र सुभाष व रवाना शिकारपुर के जैद पुत्र उस्मान की मौत हो गई।परिवार के लोगों में पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।पंचायतनामा भरकर शव परिजनो के सपुर्द कर दिया।