जलौंध चौक से श्रद्धालुओं का जत्था गंगासागर के लिए रवान प्रखंड मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पवित्र गंगासागर स्नान के लिए इचाक प्रखंड के जलौंध चौक से श्रद्धालुओं का एक जत्था यात्री बस से रवाना हुआ। इस जत्थे में क्षेत्र के कई गांवों के महिला एवं पुरुष शामिल थे, जो पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ गंगासागर के लिए प्रस्थान है।