बहेड़ी: भैरपुरा निवासी महिला का पति दूसरी महिला को लाकर पत्नी के साथ मारपीट कर घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भैरपुरा निवासी सुमन पत्नी मनोज कुमार के मुताबिक बीती एक जून को रात करीब आठ बजे उसका पति एक महिला को अपने साथ ले आया और कहा इससे मैने शादी कर ली है अब ये मेरे साथ ही रहेगी सुमन का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पति मनोज कुमार ,सास प्रेमवती,देवर दिलीप,एवं पति के साथ आई उस महिला ने सुमन की बुरी तरह पिटाई की।