छछरौली: मानकपुर में तेज बारिश से सड़क किनारे का पेड़ दुकानों पर गिरा, हादसा टला
बीती देर रात हुई तेज बारिश के चलते छछरौली के गांव मानकपुर में सड़क किनारे खड़ा एक भारी भरकम पेड़ साथ लगती दुकानों के ऊपर गिर गया,गनीमत रही कि जब पेड़ गिरा उस समय दुकान के अन्दर कोई नहीं था,18सितम्बर शाम 5बजे मिली जानकारी से पेड़ सुबह 8बजे दुकान के ऊपर गिरा,जिसकी वजह से दुकान को काफी नुकसान हुआ है,दुकान के ऊपर बनी बाउंड्री वॉल पूरी तरह से टूट चुकी है।