फूलिया कलां: फूलियाकलां से रलायता मार्ग पर ओवरलोड डंपरों से सड़कें हो रही हैं तबाह
ओवरलोड डंपरों से तबाह हो रही सड़कें। क्षेत्र में रोजाना दर्जनों ओवरलोड डंपर नए सड़क निर्माण के लिए सामग्री लेकर गुजरते हैं। विडंबना यह है कि एक सड़क बनाने के लिए दूसरी सड़क को बर्बाद किया जा रहा है। फूलियाकलां से रलायता तक की सड़क जगह-जगह टूट चुकी है, लेकिन जिम्मेदार मौन हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई।