बदायूं: बदायूं के भैंसोरा गांव में मासूम बच्चे को उठाकर पटकने का आरोप चार लोगों पर लगाया गया
Budaun, Budaun | Jan 7, 2026 बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के भैंसोरा गांव की रहने वाली रेनू पत्नी उपेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसका चार वर्षीय बच्चा अनुष्का खेलते खेलते परिवार के लोगों की जगह में चला गया। तहरीर में आरोप लगाते हुए लिखा है बच्चे को अपनी जगह में खेलते देख परिवार के चार लोगो ने उसके बच्चे को उठाकर पटककर घायल कर दिया। घायल बच्चे की मां ने पुलिस को तहरीर दी है।