निचार: चौरा पुल के आगे और पुलिस बैरियर के पीछे प्रशासन ने गड्ढे भरने का काम किया शुरू
Nichar, Kinnaur | Sep 15, 2025 सोमवार को किन्नौर के चौरा पुल के आगे और पुलिस बैरियर के पीछे सड़क पर बने गड्ढे को भरने का काम प्रशासन द्वारा शुरू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिससे सभी वाहन चालकों खासकर पिकअप और बड़े लोड वाहनों को होने वाली दिक्कत और पलटने के खतरे से राहत मिलेगीl प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए गड्ढे को भरने का काम शुरू कर दिया है l