चेनारी: तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक की की जप्ती
Chenari, Rohtas | Dec 18, 2025 चेनारी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भरतलावा के समीप से पुलिस ने 15 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है बाइक को जप्त की है गुरुवार के दिन 9:00 बजे के करीब उगहनी ओपी के प्रभारी राजेश कुमार ने दी जानकारी