ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के कुसुंबा मिशन में 25 दिसंबर गुरुवार को 6:00बजे क्रिश्चियन धर्मावलंबियों की लगी भारी भीड़। क्रिश्चियन धर्म के मानने वाले बारी-बारी से धीरे-धीरे काफी संख्या में कुसुंबा मिशन चर्च में पहुंचे प्रार्थना सभा में भाग लिया और चरनी में जन्म लिए प्रभु यीशु का दर्शन कर नमन किया। सबों ने एक दूसरे को क्रिसमस डे की बधाई दी,एक दूसरे का हाल जाना