राजकोट गुजरात के पार्सल में श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 26वें राष्ट्र कथा शिविर में बड़ी विधायक मनोज कुमार यादव ने सिरकट की इस अवसर पर देशभर से आए लगभग 20 हजार छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने झारखंड के गौरवशाली इतिहास समृद्धि सांस्कृतिक विरासत और महान वीर शहीदों के वीर कथाओं की कहानी साझा किया।