घुघरी: घुघरी तहसील के मचला में धूमधाम से मड़ई मेला लगा, चंडी पूजन के साथ शुभारंभ हुआ
घुघरी तहसील के मचला में धूमधाम से लगा भव्य मड़ई मेला, चंडी पूजन के साथ हुआ शुभारंभ घुघरी तहसील के मचला गाँव में आज, 7 नवंबर को, शाम 4:30 बजे से भव्य मड़ई मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्षेत्र के लोगों के लिए उत्साह और आस्था का केंद्र बना। व्यापारियों का जमावड़ा: * मेले में दूर-दराज से, विशेष रूप से घुघरी क्षेत्र के व्यापारी, बड़ी संख्या में पहुँचे।