हिसार: गुरुग्राम में सोनाली फौगाट मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, क्लब में कर रहा था पार्टी और यूट्यूबरों से मारपीट
Hisar, Hissar | Nov 24, 2025 टिक-टॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट मर्डर केस में आरोपी सुखविंदर को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि एक क्लब में रेव पार्टी के दौरान उसने कुछ यूट्यूबर्स से मारपीट करते हुए गोली मारने की धमकी दी। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर चरखी दादरी के मंडोला निवासी सुखविंदर और रोहतक के सेक्टर-72 निवासी गौरव तनेजा को गिरफ्तार कर लिया।