चमन शाह सरस्वती विद्या मंदिर बांका में गुरूवार करीब 12 बजे त्रि दिवसीय विभाग स्तरीय आचार्य सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, बौंसी के कुल तेईस आचार्यों ने भाग लिया। हिंदी सुलेख, अंग्रेजी सुलेख, आशु भाषण, जलेबी दौड़, सामूहिक गीत,सामूहिक समता, सूर्य नमस्कार तथा चम्मच-गोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।