खातेगांव: खातेगांव नगर के छात्रावासों में मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
1 नवम्बर 2025 को विकास खण्ड खातेगांव मे जन जातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावास अनु सूचित जाति सीनियर बालक/कन्या उत्कृष्ट छात्रावास, सीनियर/जूनियर कन्या छात्रावास, आदिवासी सीनियर बालक/कन्या छात्रावास खातेगांव के समस्त 6 छात्रावासों मे शनिवार सुबह 1030 से दोपहर 2 बजे तक मध्यप्रदेश छात्रावास स्थापना दिवस और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया।