फतेहाबाद: फतेहाबाद के ग्राम गढ़ी गोदना में सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु, तीन लोग घायल
Fatehabad, Agra | Oct 29, 2025 बुधवार शाम आकाश पुत्र देवेंद्र भारद्वाज  निवासी नौगवां फतेहाबाद बाइक से आगरा से अपने गांव लौटते समय फतेहाबाद शमसाबाद रोड पर स्थित गढ़ी गोदना फतेहाबाद के पास पहुंचे तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड जाने से उनका सिर पहले खोखा के पास जमीन में उनका सिर टकरा गया। लेकिन बाइक तेजी से आगे बढ़ी और तीन लोगो को अपनी चपेट मे ले लिया।सभी घायल हो गए।वही आकाश की मौत हो गई।