अजीतमल: कोतवाली परिसर में नारी सुरक्षा व सम्मान पर सीओ के निर्देशन में कार्यक्रम, मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण देखा गया
प्रदेश सरकार के आवाह्न पर मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अजीतमल कोतवाली परिसर में महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीओ अजीतमल सृष्टि सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर पूरी तरह संकल्पित है। जनपद औरैया पुलिस भी महिला संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रही है