मैहर: महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर मैहर में नवरात्रि के दूसरे दिन 5 दिवसीय कार्यक्रम का समापन
अग्रवाल समाज के तत्वाधान में अपने आराध्य अग्रसेन महाराज की जयंती बड़े ही धूम धाम के साथ मनाई गई।निवृत्ति के दूसरे दिन अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी के गायक मनीष अग्रवाल ने भक्ति मै गीत गाते हुए महफिल को भक्ति मै किया।इस दौरान समाज की महिलाओ ने गरबा नृत्य के माध्यम से जगत जननी मा जगदम्बा व मा शारदे की आराधना की है।