दिघवारा: बस्ती जलाल गांव में बिजली के तार से मजदूर की मौत, परिजनों में मची चीत्कार
Dighwara, Saran | Jul 24, 2025 गुरुवार को11बजे दिघवारा प्रखंड क्षेत्र के बस्ती जलाल गांव निवासी सोहन पंडित के 20वर्षीय पुत्र पंकज कुमार कुछ काम कर रहा था जिस दौरान वह बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से मौत हो गई मृतक घर का इकलौता संतान था जिसके मौत से पूरा परिवार सदमे में दिखा और जवान बेटे की मौत से पूरे परिवार में चित्रकार मच गई सूचक ने बताया कि नयागांव स्थित एक निजी मकानमें टाइल्स लग