रामनगर: दिवाली पर कॉर्बेट पार्क में हाई अलर्ट, उल्लुओं के शिकार पर सख्त निगरानी: निदेशक डॉ. साकेत बडोला
कॉर्बेट पार्क मे दीवाली के मौके पर जंगल में उल्लुओं के शिकार की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा कर अलर्ट जारी किया है,पार्क के निदेशक ने दिन सोमवार को 4 बजे बताया सभी फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और रात्रि कालीन गश्त को तेज कर दिया गया है, तांत्रिक गतिविधियों और अंधविश्वास के चलते हर साल दिवाली के समय उल्लुओं का शिकार बढ़ जाता है