विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धायपुरा स्थित गौशाला से रात्रि में गौवंशों को छोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला से छोड़े गए गौवंशों ने खेतों में घुसकर कई बीघा फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।धायपुरा के करीब एक दर्जन ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और संयुक्त रूप से हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा।