पुलिस थाना बजाज नगर की स्पेशल टीम ने साइबर टंकी के मामले में साइबर ठगी का खुलासा करते हुए साइबर ठाकुर के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 58 एटीएम कार्ड 18 मोबाइल फोन 4 लैपटॉप 19 सिम एक सीसीटीवी कैमरा दो पासबुक दो चेक बुक बरामद किया। पुलिस ने तीन मुलजिम को पकड़ा है जिसमें से एक दिनेश गवरानी दूसरा नितिन कुमार चौथ आर्यन सैनी मुख्य आरोपी दीपक अग्रवाल उर्फ दर्शन है।