रामगढ़: अलावडा के विनीत ने विधानसभा में नाम रोशन किया, राजस्थान युवा सभा के मॉक सत्र में निभाई विधायक की भूमिका
Ramgarh, Alwar | Dec 16, 2025 अलवर जिले के विनीत राज शर्मा और कशिश अरोड़ा ने राजस्थान विधानसभा में आयोजित "राजस्थान युवा सभा" में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व किया। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलावड़ा निवासी विनीत राज शर्मा और अलवर शहर के कशिश अरोड़ा ने मॉक विधानसभा सत्र में मंगलवार दोपहर 12 बजे विधायक, मंत्री और विपक्ष के नेता की भूमिका निभाई।