चक्रधरपुर: गोइलकेरा: महादेवशाल रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत
चक्रधरपुर रेल मंडल की गोइलकेरा महादेवशाल रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार दिन के दो बजे मृतक का पोस्टमार्टम चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने शव को रेलवे ट्रैक पर देखा। इसके बाद इसकी सूचना गोईलकेरा स्टेशन मास्टर को दी गई।