मझौलिया: गोडा सेमरा में दो मंजिला मकान धंसा, लाखों का नुकसान, लोग बाल-बाल बचे
मझौलिया प्रखंड के गोंडा सेमरा गांव निवासी साहुसेन मिंया का नवनिर्मित दो मंजिला पक्का मकान अत्याधिक बारिश के कारण शनिवार के दिन धंस गया। मकान में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए। मकान के धंसने से साहुसेन मिंया के पुत्र सफी आलम किरण की किराना दुकान का सारा सामान भी तबाह हो गया। रविवार के दोपहर करीब एक बजे उन्होंने बताया कि छह माह पहले मकान का निर्माण किया गया था।