कटंगी: कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम खजरी में किसान के घर से लगभग ₹50 हजार का धान चोरी
कटंगी-बोनकट्टा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित ग्राम खजरी में एक किसान के घर के सामने से अज्ञात चोरों ने करीब 50 हजार रुपए का धान चोरी कर लिया है। घटना शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि करीब सवा बजे के आस-पास की है। किसान के घर के पास ही एक हार्डवेयर की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदेही पिक-अप वाहन कैद हुआ है। जिसमें भरकर धान ले जाने का अनुमान लगाया गया है।