इटारसी: डोव गांव में एक घर के किचन में निकला 5 फीट लंबा सांप, वन अधिकारी के निर्देश पर सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
इटारसी के डोव गांव में शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे एक घर के किचन में 5 फीट लंबा सांप निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक शर्मा एवं सर्प मित्र अभिजीत यादव और सचिन दुलारे को दी गई।जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में किचन के भीतर छिपे सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया ।