फूलपुर में युवक की हत्या के मामले को लेकर विधायक दीपक पटेल पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार से घटना की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों से बात कर निष्पक्ष व तेज़ जांच कराने का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। रविवार लगभग 02 बजे विधायक की यह मुलाकात हुई।