खगड़िया: परमानंदपुर NH-31 पर कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजा घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परमानंदपुर एनएच 31 के पर शुक्रवार को तीन बजे कार की ठोकर से बाइक सवार चाचा भतीजा घायल हो गया। घायल की पहचान गौगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी ललन मंडल भतीजा अमन कुमार के रुप में की गई। घायल ने बताया कि हम दोनों खगड़िया किसी काम से बाइक से आ रहे थे। वहीं परमानंदपुर एनएच 31 पर सामने से आरही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया।