करनाल: ऊंचा समाना के खेतों में मिली महिला की डेड बॉडी, पुलिस ने पहचान करने की अपील की
Karnal, Karnal | Sep 15, 2025 करनाल नेशनल हाईवे के समीप ऊंचा समाना के खेतों में रविवार को मिली महिला की डेड बॉडी की अभी तक पहचान नहीं हुई है जिसकी पहचान के लिए डेड बॉडी को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया पुलिस अधिकारी ने लोगों से महिला की पहचान करने की अपील की