दातागंज: दातागंज क्षेत्र के गड़िया शाहपुर और हर्रेनगला गांव के बीच अरिल नदी के पुल पर बह रहा पानी, आवागमन बाधित
दातागंज क्षेत्र के गड़िया शाहपुर और हर्रेनगला गांव के बीच अरिल नदी के पुल के ऊपर पानी वह रहा है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए गुरुवार शाम 6 बजे बताया कि इस पुल पर दो सप्ताह से आवागमन बाधित है। यह दातागंज तहसील को जोड़ने के लिए एक अरिल नदी पर पुल बनाया गया है। लेकिन बरसात के कारण रामगंगा में पानी बढ़ने के चलते नदी उफान पर हो जाती है।