रादौर की ओढ़ कॉलोनी की सड़क पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बिजली के पोल शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगरपालिका द्वारा इस सड़क का निर्माण नए सिरे से कराया गया था, साथ ही सड़क की सुंदरता बढ़ाने के उद्देश्य से बीच में डिवाइडर भी बनाया गया। डिवाइडर बनने के बाद सड़क के एक ओर लगे बिजली के पोलों के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए नगरपालिका ने बिजली निगम को पोलों को दूसरी ओर शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे।