रमकंडा: रमकंडा में व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को किया अर्घ्य अर्पित, तेबरदाहा नदी में मुसहर परिवारों ने भी की पूजा
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार की शाम करीब पाँच बजे, रमकंडा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों, डैम, तालाबों और नदी तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।छठव्रतियों ने पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। दोपहर से ही व्रती महिलाएं सिर पर डाला लिए घाटों की ओर जाती दिखीं — जिनमें केला, नारियल