परागपुर: हिमाचल प्रदेश क्रॉप डायवर्सिफिकेशन प्रोजेक्ट के तहत जाइका ने देहरा विधायक को प्रदान की किचन गार्डनिंग कीटें
Pragpur, Kangra | Nov 18, 2025 मंगलवार को हिमाचल प्रदेश क्रॉप डायवर्सिफिकेशन प्रोजेक्ट के तहत जाइका की ओर से देहरा में विभाग हिम हल्दी और किचन गार्डनिंग किटें देहरा विधायक कमलेश ठाकुर को प्रदान की गई। यह किटें परियोजना निदेशक डॉ सुनील चौहान के मार्गदर्शन में ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर डॉक्टर विवेक कंवर ने विधायक को दी। तथा लोगों से घर-घर बागवानी अपने का आग्रह किया गया।