शाहपुरा: बेलखेड़ा से भोपाल रोड जा रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सालीवाडा निवासी धन सिंह अपने ट्रैक्टर से बेलखेड़ा से भोपाल रोड जा रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर हाईवे रोड के किनारे से पलट गया। इस हादसे में धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य लोगों की हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।