डुमरांव: जीवित वृद्ध को मृत बताकर रोकी पेंशन, जांच में खुली पोल, विभाग में हड़कंप
Dumraon, Buxar | Dec 17, 2025 डुमरांव प्रखंड कार्यालय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां कार्यालय कर्मियों की लापरवाही के कारण एक जीवित वृद्ध को सत्यापन के बाद मृत घोषित कर दिया गया। इस गंभीर गलती का खामियाजा 85 वर्षीय वृद्ध को भुगतना पड़ा, जिनकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई। पेंशन रोकने के कारण में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि सत्यापन के दौरान लाभार्थी को मृत पाया गया।