चाईबासा: जिले के एसपी ने 33वीं पद्माबाई रूंगटा अंतर-जिला गणित प्रतियोगिता का पोस्टर किया लॉन्च
रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा के तत्वावधान में आज शहर के एसपी अमित रेनू के हाथों आगामी 33वीं पद्माबाई रूंगटा अंतर-जिला गणित प्रतियोगिता का पोस्टर लॉन्च किया गया।रोट्रैक्ट क्लब, चाईबासा पिछले 32 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन लगातार कर रहा है, जो छात्रों में गणितीय प्रतिभा, समस्या सुलझाने की क्षमता और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है।