ज़मानिया: गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में बिंद, केवट, निषाद सहित अति पिछड़ी जातियों ने 25% आरक्षण की मांग को लेकर दिया धरना
प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सरजू पाण्डेय पार्क में बिन्द, केवट, निषाद सहित अति पिछड़ी जातियों को 25 प्रतिशत अलग से आरक्षण कोटा दिए जाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी गाजीपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।