मालथोन: मालथौन: आत्महत्या मामले में प्रशासन की कार्रवाई, आरोपी महिला का शासकीय भूमि से कब्जा हटाया
Malthon, Sagar | Oct 9, 2025 विगत दिनो मालथौन में मोहित पटवा ने आत्महत्या कर ली थी, मामले की विवेचना करते हुए पुलिस ने महज 48 घंटे मे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने सफलता मिली है। जिसमें गुरुवार को 5 से 6 बजे के बीच आरोपी महिला सानिया खान का शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कार्य किया गया था जिसमें आज मौके पर तहसीलदार कमलेश कुमार सतनामी पहुंचे और अतिक्रमण को हटाया गया।