रीठी: खिरवा गांव में खेत में पानी लगा रहे 22 वर्षीय युवक को सांप ने काटा, इलाज जारी
Rithi, Katni | Nov 28, 2025 रीठी थाना क्षेत्र के खिरवा में एक 22 वर्षीय युवक को खेत में पानी लगाते वक्त सर्प ने काट दिया जिसके कारण युवक की हालत बिगड़ गई घटना की सूचना के बाद परिजन युवक को इलाज के लिए रीठी सरकारी अस्पताल ले पहुंचे जहा पर उसका इलाज किया जा रहा है घटना आज शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे की है जब 22 वर्षीय युवक खेत में गेहूं की बुवाई के लिए पानी लगा रहा था तभी सर्प ने काट दिया