बदलापुर: बदलापुर कस्बा में निर्माणाधीन मकान की चौथी मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में मंगलवार को निर्माणाधीन मकान की चार मंजिला ऊपर से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बदलापुर कोतवाली पुलिस ने तेजी बाज़ार थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी मृतक मजदूर अजय हरिजन के शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।