नानपारा: रूपईडीहा पुलिस ने कोडिन सिरप की बड़ी खेप की जप्ती, 28 सीसी सिरप के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 29 नवंबर 2025 को शाम 5:10 बजे पिज्जा खा लो गली, राहुल पैलेस के आगे पतंजलि गली स्थित एक दुकान से नीरज कुमार दीक्षित नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 28 शीशी कोडिन युक्त ANREX कफ सीरप बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 3.885 किलोग्राम है।