लखीसराय ज़िला प्रशासन द्वारा 09–10 जनवरी 2026 को प्रवासी सम्मान दिवस का द्वितीय संस्करण आयोजित किया गया। शुक्रवार अपराह्न 4 बजे समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम की अध्यक्षता DM मिथिलेश मिश्र ने की। देश-विदेश में कार्यरत लखीसराय मूल के प्रवासियों ने रि-कनेक्ट फ़ोरम के माध्यम से सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में रजनीश कुमार को सम्मानित किया गया.